Bandhan Bank Se Loan Kaise Le

Bandhan Bank Se Loan Kaise Le

बंधन बैंक में भारत के प्रमुख निजी बैंक है जो विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करता है जैसे की पर्सनल लोन बिजनेस लोन होम लोन कर लोन एजुकेशन लोन इत्यादि यदि आप बंधन बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानी पूर्वक फॉलो करें।

बंधन बैंक से लोन लेने के स्टेप बाय स्टेप गाइड


Step-1 लोन का प्रकार चुने-

सबसे पहले यह तय करें कि आपको किस प्रकार का लोन चाहिए-

    • पर्सनल लोन- व्यक्तिगत खर्च के लिए ।
    • बिजनेस लोन –व्यापार विस्तार के लिए।
    • होम लोन- घर खरीदने बनाने के लिए ।
    • गोल्ड लोन -सोने के बदले कर्ज लेने के लिए ।
    • एजुकेशन लोन – पढ़ने के लिए ।

 

Step-2 पात्रता {Eligibility } चेक करें –

बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा. जैसे-

  • आयु : आमतौर पर 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
  • आय स्रोत: वेतनभोगी, स्वरोजगार या बिजनेसमैन
  • क्रेडिट स्कोर: 700 या उससे अधिक होना चाहिए
  • न्यूनतम मासिक आय: ₹15000 से ₹25000रुपये (लोन के प्रकार के अनुसार)

Step-3 आवश्यक दस्तावेज तैयार करें –

लोन आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होते है। जैसे –

  • पहचान प्रमाण पत्र(Id Proof): आधार कार्ड, पैन कार्ड ,र्वोटर आईडी
  • पते का प्रमाण(Address Proof): आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र(Business Proof): जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस( बिजनेस लोन के लिए)
  • फोटोग्राफ्स(Photo): पासपोर्ट साइज फोटो।

Step-4 आवेदन की प्रक्रिया –

Online आवेदन करे –

  • बंधन बैंक की वेबसाईट Bandhan Bankपर जाए ।
  • “Loans” सेक्शन मे जाकर अपना लोन प्रकार चुने
  • “Apply Now ” पर क्लिक करे ओर मांगी गई सभी जानकारी भरे
  • दस्तावेज अपलोड करे ओर फॉर्म सबमिट करे ।

ऑफलाइन आवेदन करे –

  • नजदीकी बंधन बैंक की शाखा पर जाए
  • लोन का फॉर्म भरे ओर आवश्यक दस्तावेज अटैच करे ।
  • बैंक अधिकारी से लोन की पूरी जानकारी ले ।
  • आवेदन जमा करे ओर बैंक की स्वीकृति का इंतिज़ार करे ।

Step-5 लोन अप्रूवल ओर डिस्बर्स्मन्ट (disbursement)

  • आवेदन जमा करने के बाद बैंक आपको क्रेडिट हिस्ट्री ओर डॉक्युमेंट्स की जाच करेगा
  • अगर सब कुछ सही पाया जाता है , तो लोन को मंजूरी दी जाएगी ।
  • लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दी जाएगी

Step-6: लोन चुकाने की प्रक्रिया

  • EMI (मासिक किस्त )के माध्यम से लोन चुकाये
  • लोन का भुगतान समय पे करे ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे
  • यदि आपके पास ज्यादा पैसा है तो प्रे -कलोसेर या फॉर कलोसेर का विकल्प भी चुन सकते है ।

बंधन बैंक के लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स-

  1. लोन लें इसे पहले ब्याज दर(Interest Rate) की जांच करे ।
  2. EMI कैलक्यूलेटर का उपयोग करे ओर अपनी मासिक किस्त जाने
  3. समय पर भुगतान करे ताकि कोई पेनलटी न लगे ।
  4. किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाईट से ही आवेदन करे

conclusion

बंधन बैंक से लोन लेना आसान ओर सुविधाजनक है यदि आपके पास सही दस्तावेज ओर अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री है तो आपको जल्द ही लोन की स्वीकृति मिल जाएगी आप अनलाइन या बैंक के शाखा मे जाकर आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
आधिक जानकारी के लिए आप बैंक के वेबसाईट पर visit करे या कस्टमर केयर से संपर्क करे ।

Leave a Comment